भिंड विधायक व कलेक्टर में तनातनी, नेता एक धुरंधर है जिसका नाम नरेन्दर हैं के लगे नारे

ग्वालियर/ भिंड। भिंड में आज उस समय बाबेला हो गया जब भाजपा विधायक किसानों के साथ खाद की किल्लत को लेकर कलेक्टर बंगले पहुंचे तो कलेक्टर भिंड से उनकी बहसबाजी हो गई। स्थानीय पुलिस व भिंड विधायक के गनमैन ने दोनों को दूर किया, अन्यथा दोनों में मार पिटाई की नौबत आ जाती।
बुधवार को भिंड के भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह किसानों के साथ खाद की किल्लत को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का बंगला घेरने पहुंचे। वहां जमकर नारेबाजी होने लगी। भाजपा विधायक समर्थक व किसान नारेबाजी कर रहे थे – नेता एक धुरंधर है जिसका नाम नरेंदर है। नारेबाजी को सुनकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव बंगले के गेट पर आकर बात करने लगे तो उनकी बहसबाजी होने लगी और उन्होंने विधायक को उंगली दिखाकर धमकाने की कोशिश की तो विधायक नरेन्द्र कुशवाह भड़क गये, उन्होंने भी उन पर उंगली दिखाकर हाथ बढ़ाया। बात बढ़ती इससे पूर्व ही विधायक और कलेक्टर के गनमैन ने स्थिति भांपकर दोनों को अलग किया।
इसके बाद दोनों में बहसबाजी होती रही। कलेक्टर कहते रहे कि रेत चोरी नहीं होने दूंगा, तो विधायक ने कहा कि तुम सबसे बड़े रेत चोर है। इसके बाद काफी वहां तनाव बढ़ गया। एसपी भिंड सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे और भारी संख्या में वहां पुलिस बल तैनात कर स्थिति सम्हाली। भिंड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से लेकर भाजपा आलाकमान को कर दी है, और कलेक्टर भिंड संजीव श्रीवास्तव को तत्काल हटाने की मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *