क्षमावाणी नहीं बल्कि संपूर्ण जीवन की साधना हैः आशीष अग्रवाल

x
ग्वालियर। जैन युवा सेवा मंडल एवं सकल जैन समाज, मुरार के तत्वावधान में कृष्ण वाटिका, शहीद गेट मुरार में क्षमावाणी पर्व के पावन अवसर पर वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशीष उषा अग्रवाल ने कहा कि क्षमावाणी केवल क्षमा का पर्व नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि, सहिष्णुता और समाज में सौहार्द्र स्थापित करने का अवसर है। आज के समय में आपसी मतभेदों और गलतफहमियों को दूर करना, एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम बनाए रखना, और समाज में एकजुटता को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। मुख्य अतिथि ने सभी उपस्थितजनों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में क्षमा, मार्दव और सत्य के मार्ग को अपनाएँ, ताकि व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में समरसता और शांति बनी रहे। इस अवसर पर विद्वज्जनों एवं माताओं-बहनों ने “मिच्छामि दुक्कडम्” कहकर, जाने-अनजाने, वाणी एवं व्यवहार से हुई किसी भी त्रुटि के लिए एक-दूसरे से क्षमा याचना की।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने विशेष रूप से क्षमा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि क्षमा से ही अहिंसा का पालन संभव है, हृदय निर्मल होता है और आत्मा प्रकाशमान बनती है। जैन धर्म क्षमाभाव को जीवन का मूल मानता है। हमसे जीवन में जाने-अनजाने गलतियाँ होती रहती हैं। यदि हम उनमें अटक जाएँ, तो कटुता और वैमनस्य बढ़ते हैं। पर यदि हम एक-दूसरे से माफी माँग लें, और दूसरों को भी दिल से क्षमा कर दें, तो सभी गिले-शिकवे मिट जाते हैं और संबंधों में अपनापन लौट आता है। उन्होंने कहा कि क्षमावाणी केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि संपूर्ण जीवन की साधना है, जो हमें सज्जनता, सौम्यता और अपनापन की ओर ले जाती है। क्षमा माँगने वाला महान है, लेकिन क्षमा करने वाला उससे भी महान है। हृदय से मांगी गई क्षमा जीवन को मधुर बनाती है, हृदय को विशाल करती है और आत्मा को प्रकाशमान बनाती है। उन्होंने उपस्थितजनों से आग्रह किया कि इस क्षमा-पर्व पर हम अपने हृदय में क्षमाभाव का दीपक जलाएँ और संकल्प लें कि इसे कभी बुझने नहीं देंगे। इस प्रकार के आयोजनों से सामाजिक बंधन मजबूत होते हैं और आने वाली पीढ़ी को मूल्यवान संस्कार मिलते हैं। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और वात्सल्य भोज का आनंद लिया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भानूप्रकाश जैन, राकेश जैन, जैन युवा सेवा मंडल के अध्यक्ष आशीष जैन, सचिव पारस जैन, सचिन जैन, विनय जैन, एसडीएम रॉबिन जैन, अशोक जैन ऐसा वाले, अशोक जैन सुपर, मूलचन्द्र जैन, राजेन्द्र जैन, महावीर जैन, सौरभ जैन सहित सकल जैन समाज के पदाधिकारी व समाजजन उपस्थित रहे।, ओमप्रकाश डेंगरे, एड. सुसेन्द्र सिंह परिहार, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, एम.आई.सी सदस्य एवं पार्षद अवधेश कौरव, पूर्व पार्षद रामऔतार जाटव, पार्षद सुरेन्द्र साहू, पार्षद अंकित कट्ठल, पार्षद प्रमोद खरे, ब्लॉक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, नरेश कौशिक, के.पी. सिंह भदौरिया, विजय बहादुर त्यागी, सुरेश प्रजापति, राजेन्द्र परिहार, के.के. शर्मा, मनीष पण्डित, भुवनेश सारस्वत, भूपेन्द्र बघेल, हिमांशु कीकन, आशू तोमर, राजू यादव, मयंक झा, छोटू मण्डेलिया, धर्मवीर जाटव, चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *