ग्वालियर। जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी ’अरुणेश सिंह भदौरिया’ के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव ’श्याम सिंह कुशवाह’ की बेटी की इलाज के दौरान हुई मृत्यु को लेकर सैकड़ों लोग ’सीएमएचओ ऑफिस, थाठीपुर’ पर दोपहर 2 बजे एकत्रित हुए। सभी जनों ने मृत बच्ची के पिता को न्याय दिलाने की माँग को लेकर सीएमएचओ से विस्तृत चर्चा की । ज्ञात हो कि घटना को पूरे 18 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर सोसायटी के लोगों ने मामले की गंभीरता से अवगत कराया। संपूर्ण मामले को सुनने के पश्चात सीएमएचओ ने आश्वात करते हुए कहा कि ’18 सितम्बर को 3 डॉक्टरों की समिति मृत बच्ची के पिता का बयान लेगी और 20 सितम्बर को एक्शन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।’
इसी क्रम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अरुणेश सिंह भदौरिया’ ने कहा कि “हम पूरी शालीनता से न्याय की माँग कर रहे हैं। बच्ची के पिता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास सोसायटी द्वारा किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो संपूर्ण मामले को कलेक्टर तक लेकर जाएंगे, लेकिन न्याय दिलाकर ही रहेंगे।”
इस मौके पर सोसायटी के ’विनोद कराना ,सुग्रीव सिंह कुशवाह ,जीवन कुशवाह, विजय कुशवाह ,देवेंद्र कुशवाह ,शिवप्रताप सिंह ,नरेंद्र शर्मा ,दीपु श्रीवास्तव ,योगेंद्र कुशवाह,, शिव गुप्ता ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
इलाज के दौरान हुई मौत को लेकर सोसायटी के सैकडों लोग न्याय दिलाने सीएसएचओ ऑफिस पहुंचे
