ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा ग्वालियर चम्बल संभाग में पर्यटन की संभावनाऐ तलाशने के लिये युवा उद्यमी, व्यापारीगणों एवं अन्य निवेश करने वाले समाज के गणमान्य व्यक्तियों को साथ लेकर नरवर क्षैत्र का दौरा किया। मुरैना जिले में संभावनाऐ तलाशने के लिये गत दिवस सीओ जिला पंचायत की उपस्थिति मे ंबैठक का आयोजन किया गया था उसके पश्चात 40 सदस्यीय कैट टीम शिवपुरी जिले के नरवर क्षैत्र में पहंची और नरवर रिवर्स फ्रन्ट रिसोर्ट में प्राकृतिक विरासत पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। ट्रेकिंग के क्षैत्र में नरवर अपार संभावना वाला पर्यटन क्षैत्र है।
नगर परिषद नरवर के अध्यक्षपति संदीप महेश्वरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, विधायक पुत्र मुकेश खटीक, कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन जैन, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री विवेक जैन ने मिलकर पर्यटन के क्षैत्र में व्यवसायिक गतिविधियों पर चर्चा की। इससे यह महसूस हुआ कि अंचल में जितनी भी प्राकृतिक संपदा है, अगर केन्द्र और राज्य सरकार सडक और सुरक्षा व्यवस्था कर दे तो अंचल में पर्यटन व्यवसाय बढेगा। तीन एतिहासिक डेम इस क्षैत्र में हैं, मोहनी सागर, मडीखेडा और हरर्सी। इनकी उपलब्धता से क्षैत्र में वाटर स्पोर्ट भी डबलप किया जा सकता है। कैट युवा उद्यमी विकास गुप्ता ने पर्यटन व्यवसाय पर प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया जिसे सभी ने सराहा। कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी ने यह विश्वास दिलाया कि जो भी निवेश इस क्षैत्र में आयेगा अब टाइगर रिजर्व एवं कूनों में चीतों का आगमन इस क्षेत्र की उन्नति के लिये लाभदायक होगा। बैठक में शिवपुरी कैट जिला अध्यक्ष गंगाधर गोयल, महामंत्री सौरभ सांखला, नरवर जिला इकाई के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन बल्लू उपस्थित थे।
ग्वालियर अंचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं: कैट
