सरदार पटेल की जयंती पर सांसद कुशवाह के नेतृत्व में निकालेगी पदयात्रा

ग्वालियर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सांसद भारत सिंह कुशवाह के नेतृत्व में 9 नवम्बर से तीन दिवसीय जिला स्तरीय पदयात्रा (यूनिटी मार्च) का आयोजन होगा। यह पदयात्रा युवाओं, विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओं एवं नागरिकों में राष्ट्रीय एकता, सेवा भावना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित होने जा रही है। पदयात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने के लिये विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं।
सांसद कुशवाह के नेतृत्व में यह पदयात्रा 9 नवम्बर को प्रातः 9 बजे गजराराजा मेडीकल कॉलेज परिसर से शुरू होगी और हॉस्पिटल रोड, नया बाजार चौराहा, हुजरात, रॉक्सी पुल व महावीर भवन होते हुए नेहरू पार्क पहुँचेगी। दूसरे दिन यानि 10 नवम्बर को प्रातः 9 बजे यह पदयात्रा हजीरा से शुरू होगी और किलागेट, घासमंडी, कोटेश्वर, उरवाई गेट व सूर्यनगर तक आयोजित होगी। तीसरे दिन यानि 11 नवम्बर को प्रातः 9 बजे सांसद कुशवाह के नेतृत्व में सात नंबर चौराहा से पदयात्रा शुरू होगी और बारादरी चौराहा, शहीद गेट, शंकर पार्क व सुरेश नगर होते हुए ठाठीपुर पहुँचेगी और यहीं पर यात्रा का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *