हर बस्ती के निवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हों: कलेक्टर श्रीमती चौहान

पेयजल टंकियों की सफाई नियमित रूप से कराई जाये
ग्वालियर। शहर की सभी पेयजल टंकियों की सफाई निर्धारित शेड्यूल के तहत नियमित रूप से कराएं। सभी टंकियों पर सफाई की तिथिवार सूचना भी प्रदर्शित करें। साथ ही शहर की ऐसी बस्तियां जहाँ बार-बार गंदे पानी की समस्या निर्मित होती है उन बस्तियों सहित शहर की अन्य बस्तियों के पानी की प्रयोगशाला बैक्टीरियल जाँच कराएं। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शनिवार को शहर की पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के दौरान नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि हर बस्ती के निवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। इसलिए इस काम में जरा सी भी लापरवाही नहीं होना चाहिए।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर पूरी सतर्कता व गंभीरता बरतें। पेयजल संबंधी शिकायत किसी भी माध्यम से मिले उसका तत्काल निराकरण सुनिश्चित करें। निराकरण के साथ-साथ पानी की सैम्पलिंग कराकर अनिवार्यतरू प्रयोगशाला में जांच भी कराएं। उन्होंने कहा सभी क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जलप्रदाय के संबंध में आने वाली शिकायतों की गंभीरता से मॉनिटरिंग करें। नगर निगम की वाटर टेस्टिंग लैब को अपग्रेड करने का प्रस्ताव भी तैयार किया जाये। कलेक्टर ने उपयंत्रियों को निर्देश दिए कि उपयंत्री अपने अपने क्षेत्र में 20 साल से अधिक ऐसी पुरानी लाइनों को चिन्हित करें जहां समानांतर रूप से नई पाइपलाइन नहीं डाली गईं हैं। इसकी वार्डवार जानकारी तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि जो पाइप लाइनें सीवर के मेन होल के नजदीक से होकर गुजर रही हैं, उन लाइनों की विशेष रूप से जांच की जाए। यदि कहीं लीकेज की स्थिति हो तो सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसे तत्काल दुरुस्त करें। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि पिछले तीन माह में सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त हुईं गंदे पानी की शिकायतों के आधार पर संबंधित स्थलों पर विशेष ध्यान दें। साथ ही ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे गंदे पानी की समस्या की पुनरावृत्ति न हो।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि जहां ट्यूबवेल से जल सप्लाई की जाती है, वहां क्लोरीनेशन कराने की पुख्ता व्यवस्था करें। साथ ही जल सप्लाई के लिए सोर्स स्थल व उस क्षेत्र के घरों में लगातार पानी की सैम्पलिंग कर जांच कराई जाए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने निगम आयुक्त संघ प्रिय को निर्देश दिए कि पानी की लाइनों को ठीकएवं नल कनेक्शन करने वाले निजी प्लंबरों को नगर निगम में पंजीकृत करें। साथ ही उन्हें यह प्रशिक्षण भी दिलायें कि पानी की लाइनों को किस प्रकार ठीक करना है एवं नए कनेक्शन करने पर पुराने कनेक्शन को किस प्रकार बंद करना है। बैठक में निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव, प्रदीप तोमर, मुनीष सिकरवार सहित जलप्रदाय एवं सीवर के सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
शिकायत के निराकरण का सत्यापन करने मैदान में पहुंचीं कलेक्टर
कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान शनिवार को पेयजल से संबंधित सीएम हैल्पलाइन की शिकायत के निराकरण का सत्यापन करने मैदान में पहुँचीं। उन्होंने निगम आयुक्त संघ प्रिय के साथ शहर के वार्ड-9 के अंतर्गत गोलपाड़ा क्षेत्र से सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त हुई गंदे पानी की समस्या के निराकरण की वस्तुस्थिति जानी। कलेक्टर ने संबंधित शिकायतकर्ता से भी चर्चा कर शिकायत के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। शिकायतकर्ता ने बताया कि पेयजल लाइन में लीकेज के कारण आ रहे गंदे पानी की समस्या का निराकरण नगर निगम द्वारा करा दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इस दौरान पानी की गुणवत्ता भी जांची। उन्हें जांच में साफ पानी पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *