जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 27 यूनिट रक्त संग्रह

ग्वालियर। जनसेवा और मानव कल्याण की भावना को सशक्त करते हुए जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कमल सिंह का बाग, शिंदे की छावनी, ग्वालियर में संपन्न हुआ, जिसमें शहर के समाजसेवियों, युवाओं एवं रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
शिविर में पार्थ लैब की अनुभवी मेडिकल टीम द्वारा रक्तदाताओं की विधिवत स्वास्थ्य जांच एवं सुरक्षित रक्त संग्रह किया गया। शिविर के दौरान कुल 35 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से चिकित्सकीय रूप से उपयुक्त पाए गए 27 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर 27 यूनिट रक्त संग्रह कराया। इस रक्त का उपयोग जरूरतमंद मरीजों के जीवन रक्षण हेतु किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रानू शर्मा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए समाज के प्रत्येक स्वस्थ नागरिक से इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने की अपील की।
कार्यक्रम में पार्थ लैब के संचालक डॉ. सुनील शर्मा, किशोर परिहार,सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष सागर नाटी,महिला राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजू भदौरिया,राष्ट्रीय संरक्षक जगमोहन सक्सेना सहित अनेक गणमान्य नागरिकों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी अरुणेश भदौरिया थे। श्री भदौरिया ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और समाज को ऐसे आयोजनों से प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर उत्कृष्ट सहयोग के लिए डॉ. सुनील शर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिविर में ब्लड कोऑर्डिनेटर अनिरुद्ध शर्मा एवं कार्यक्रम समन्वयक एकांत शर्मा ने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया। पहली बार रक्तदान करने वाले अन्नू शर्मा एवं अमित शर्मा को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया और उनके इस कदम की सराहना की गई।
उल्लेखनीय है कि यह रक्तदान शिविर प्रतिवर्ष जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रख्यात समाजसेवी श्री अरुणेश सिंह भदौरिया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है। इस अवसर को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए संस्था द्वारा निरंतर सामाजिक कार्य किए जाते हैं।
रक्तदान शिविर शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में संस्था पदाधिकारियों द्वारा सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकीय टीम एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *