समाज सेवी अरूणेश भदौरिया का जनम दिवस मनाष्या, नववर्ष के कलेण्डर हुआ विमोचन

ग्वालियर। जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय अरुणेश सिंह भदौरिया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवा को प्राथमिकता देते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर नववर्ष कैलेंडर का विमोचन भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय रमेश्वर भदौरिया के करकमलों द्वारा किया गया।
इस दौरान संगठनात्मक विस्तार के अंर्तगत सागर नाती को जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति के बाद उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उल्लेखनीय है कि जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार के सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करती आ रही है।
आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये श्री भदौरिया ने बताया कि 11 जनवरी को जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में सोसायटी के राष्ट्रीय पदाधिकारी नरेंद्र शर्मा, जगमोहन सक्सेना,अशोक शर्मा, श्याम सिंह कुशवाह, रानू शर्मा,रेनू चौहान एवं नितिन कुशवाह सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उज्जैन में हुूआ आयोजन
जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी अरुणेश सिंह भदौरिया के जन्मदिवस को नागदा (जिला उज्जैन) में सेवा एवं सम्मान समारोह के रूप मे मानाया गया। कार्यक्रम का अयोजन महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमलता तोमर के सानिध्य में किया गया । इस अवसर पर वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन, आंगनवाड़ी के 100 बच्चों को स्वेटर, बोतल सहित आवश्यक सामग्री का वितरण, तथा सेवा कार्यों में संलग्न महिलाओं एवं सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भदौरिया के जीवन को निःस्वार्थ सेवा, सामाजिक समर्पण और मानवता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रेरक उदाहरण बताया। वक्ताओं ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी निरंतर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने का कार्य कर रही है।लोगों ने उनकी ईश्वर से आपके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं निरंतर सेवा-कार्य के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *