स्व माधवराव सिंधिया सिंधिया की प्रतिमा को गले में रस्सी डालकर हटाने का मामला गरमाया, चार अधिकारी निलंबित

कटनी । पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गले में रस्सी डालकर लटकाकर मार्ग से हटाये जाने का मामला गरमा गया है। इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा की बडी आपत्ति व विरोध के बाद एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही यह आश्वासन भी दिया है कि स्वर्गीय सिंधिया की प्रतिमा सम्मान से स्थापित करने के साथ उसका उत्कृष्ट सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि कटनी में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान पुल व हाइवे का निर्माण किया जा रहा है। इसी कारण एक चौराहे पर लगी सिंधिया की प्रतिमा को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करना था। जिस पर एनएचएआई के इंजीनियरों ने स्व माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के गले में रस्सी डालकर उसे जेसीबी के माध्यम से उठाकर हटवाया। जिसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कांग्रेस ने यह मामला उठा दिया। कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और सिंधिया को अब सडक पर आ जाना चाहिये। उनकी सरकार में उनके पिता की प्रतिमा के साथ यह व्यवहार शोभा नहीं देता है।
वहीं दूसरी ओर अब राष्ट्रीय राजमार्ग 30, कटनी बायपास मार्ग पर स्थापित श्रद्धेय स्व. माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा के आपत्तिजनक स्थानांतरण पर प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने तत्काल गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए कड़ाई से कलेक्टर और एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मूर्ति का विस्थापन सौंदर्यीकरण के साथ अच्छे से अच्छी जगह किया जाए। राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में योगदान देने वाले महापुरूषों की प्रतिमा के साथ इस प्रकार की असंवेदनशिलता अस्वीकार्य है । इसके बाद एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने जिम्मेदार सीनियर इंजीनियर मनोज वर्मा एवं इंजीनियर आशीष सिंह परिहार तथा टीम लीडर राजेश कुमार नेमा एवं सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी को दोषी पाए जाने के बाद त्वरित रूप से सेवा से निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *