सागर । कांग्रेस विधायक और मध्यप्रदेश विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे द्वारा गुरुवार को भोपाल में प्रेसवार्ता कर परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में पूर्व गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि, परिवहन मंत्री रहते हुए भूपेन्द्र सिंह ने आरक्षक सौरभ शर्मा की तैनाती अपने विधानसभा क्षेत्र की मालथौन आरटीओ चौकपोस्ट पर करने की अनुसंशा की थी।
हेमंत कटारे के आरोपों का तत्काल खंडन करते हुए भूपेन्द्र सिंह ने हेमंत कटारे पर पत्रकारिता की छात्रा से दुष्कर्म मामले की एफएसएल रिपोर्ट धनबल के दम पर बदलवाने और हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे पर भोपाल में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार का आरोप लगाया था. अब इन्ही आरोपों की जांच के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि न्याय हित में ये जांच अवश्य कराना चाहिए.
दुष्कर्म मामले की एफएसएल रिपोर्ट बदलवाने का आरोप
पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश को पत्र लिखकर अटेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक और विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश के अपराधिक मामलों में जांच के लिए लिखित शिकायत की है. पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शिकायत में कहा है कि, विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ दुष्कर्म के प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट को बदले जाने की निष्पक्ष जांच न्याय हित में किया जाना आवश्यक है. उनके खिलाफ महिला पत्रकार के साथ दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण प्रचलन में है।
भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे के खिलाफ जांच की मांग की
प्रकरण में आरोपी हेमंत कटारे की एफएसएल जांच हुई थी. जिसकी रिपोर्ट धनबल के दम पर पॉजिटिव से नेगेटिव कराई गई. प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट को बदले जाने की निष्पक्ष जांच न्याय हित में कराई जाना जरूरी है। वहीं उन्होंने हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे द्वारा भोपाल में आईएसबीटी के पास संचालित पेट्रोल पंप की आड़ में ब्राउन शुगर, अफीम और गांजा जैसे नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
उन्होंने लिखा है कि, हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे पर 35 अपराधिक प्रकरण चल रहे हैं. पेट्रोल पंप की आड़ में पंप के पीछे झुग्गियों से योगेश कटारे के संरक्षण में मादक पदार्थों का अवैध व्यापार संचालित होता है।
हेमंत कटारे की प्रेसवार्ता को बताया था मैनेज
वहीं, गुरुवार को भूपेन्द्र सिंह पर लगाए हेमंत कटारे के आरोपों को लेकर अपने पलटवार में भूपेन्द्र सिंह ने कहा था कि, श्श्हेमंत कटारे मैनेज होकर प्रेसवार्ता करते हैं और बाद में अपने आरोपों से मुकर जाते हैं. ये प्रेसवार्ता भी उन्होंने मैनेज होकर की है.श्श् उन्होंने सवाल खड़ा किया था कि, जिस मामले में जांच चल रही है, उस मामले में प्रेसवार्ता कर हेमंत कटारे किसे बचाना चाह रहे हैं. हेमंत कटारे मुझ पर जो आरोप लगा रहे हैं, अगर उनके प्रमाण दे दें, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
अब पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने हेमंत कटारे दुष्कर्म मामले मंें सीएम और डीजीपी को लिखी चिट्ठी
