ग्वालियर। सोमवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आये मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने आत्मीय स्वागत किया। मंत्री विजयवर्गीय के स्वागत के लिये ग्वालियर नगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया और ग्वालियर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत भी पहुंचे और उनसे आर्शीवाद लिया। इस दौरान श्री विजयवर्गीय ने दोनों नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि आप पार्टी हित में उल्लेखनीय कार्य करें। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाये। भाजपा सदैव ही अपने कार्यकर्ता का सम्मान करती है इसी धारणा को आप भी आत्मसात कर सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलें।
नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को मिला मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आर्शीवाद
