भार्गव ब्राह्मण महासभा द्वारा नई पहल की शुरुआत
ग्वालियर। भार्गव ब्राह्मण महासभा ने आज बुधवार पर कंपू स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ कंपू लश्कर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भार्गव ब्राह्मण महासभा ने एक जोड़े का विवाह कराया गया जिसमें भार्गव समाज के वरिष्ठ सामाजिक सेवक पंडित श्री कोमल पाठक के नेतृत्व में एक जोड़े का विवाह सो. ऋतु का विवाह चि .गोविंद भार्गव के साथ वैदिक रीति रिवाज मंत्रों के साथ दाम्पत्य बंधन में बंधे वहीं उन्होंने सात वचनों की कसम भी खाई इस तरह विवाह संपन्न कराया गया जिसके पश्चात समाज के सभी रिश्तेदार एवं भार्गव ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी ने आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी वहीं उपस्थिति में डॉक्टर के एल शर्मा, पंडित शीतल प्रसाद शर्मा, पंडित कोमल पाठक, पंडित सुनील भार्गव, पंडित तीर्थ मिश्रा, पंडित कालीचरण शर्मा, आदि भार्गव ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दाम्पत्य बंधन में बंधा एक जोड़ा,खाई सात फेरों की सौगंध
