ग्वालियर। महाशिवरात्रि पर्व के चलते बुधवार को शिवालयों पर शिवभक्तों का भारी भीड देखने को मिली। शहर के शिव मंदिरों के पट रात से ही भक्तों के लिए खोल दिए गए। जगह जगह शिवालयों को आकर्षक रोशनी सजाया गया था। इस अवसर पर शहर के प्रमुख शिव मंदिर अचलेश्वर, कोटेश्वर, बंधौली शिव मंदिर, भूतेश्वर, गिरगांव के मजिस्ट्रेट महादेव आदि मंदिरों पर आधी रात से ही भक्तों का मेला लगा रहा है। रात से ही भक्तों ने मंदिर आना शुरू कर दिया था।
सुबह मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी-लंबी लाइन लगी है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्वयं सुबह अपने घर न्यू कॉलोनी से पैदल चलकर कोटेश्वर मंदिर पहुंचे। करीब 4 किलोमीटर पैदल चलने के बाद कोटेश्वर मंदिर में दर्शन कर जलाभिषेक किया। जबकि गोल पहाडिया स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से बुधवार दोपहर शिव बारात निकली जो शहर के बाजारों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची।
महाशिवरात्रि के पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व सक्रिय ना हो इसके लिए क्राइम ब्रांच व स्पेशल टीम यहां पर तैनात की गई थी। पुलिस ने शिवालयों पर दो हजार जवान लगाए गए जिन्होंने राउंड द क्लॉक पहरेदारी के साथ ही शिवालयों पर ड्रोन से निगरानी की। समाचार लिखे जाने तक मंदिरों पर शिव भक्त पूरे भक्ति भाव से दर्शन कर रहे थे कई भक्त अपने परिवार सहित शिव मंदिर पहुजे और पूजा अर्चना की।
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमडी भीड, रात 12 बजे से खुले मंदिरों के पट
