कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर दसवीं के मेधावी बच्चों को देंगे स्कूटी और लेपटाप का तोहफा

ग्वालियर मध्यप्रदेश शासन की मेघावी छात्र छात्राओं को स्कूटी व लेपटाप वितरण की योजना में ही ग्वालियर ग्रामीण के विधायक साहब सिंह गुर्जर द्वारा अब दसवी कक्षा में मेधावी एक छात्र एवं एक छात्रा को स्कूटी व लेपटाप का तोहफा दिया जाएगा।उक्त जानकारी आज शुक्रवार को विधायक ग्वालियर ग्रामीण साहब सिंह गुर्जर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा देवेन्द्र शर्मा एवं ग्रामीण अध्यक्ष प्रभुदयाल जोहरे ने पत्रकारों को दी । विधायक गुर्जर ने कहा कि शासन द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को बारहवी कक्षा में उत्तीर्ण होने पर स्कूटी और लेपटाप दे रही है इस योजना से दसवी के छात्र छात्राएं मेधावी होने के बाद भी मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं से वंचित रह जाते है विधायक साहब सिंह गुर्जर ने मध्यप्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार भी दसवी के छात्र छात्राओं को भी शासन की योजना में शामिल कर छात्र छात्राओं को स्कूटी एवं लेपटाप का लाभ दिलायें जिससे उनका भी मनोबल और बढे और वह और आगे बढकर अपना एवं प्रदेश का नाम रोशन करें विधायक साहब सिंह गुर्जर ने अपने क्षेत्र के कक्षा दसवी के मेधावी छात्र छात्राओं को स्कूटी और लेपटाप देंगे। विधायक साहब सिंह गुर्जर ने बताया कि इसी के साथ वह अपने क्षेत्र के स्थानीय लोकगायक मंण्डलियों को प्रोत्साहन देने के लिए फाग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा इसमें उन सभी गुरू घरानों का सम्मान होगा वहीं होली मिलन कार्यक्रम भी गणेश चौराहा बडागांव के पास एक निजी मेरिज गार्डन में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में परंपरागत रूप से फाग गाने वाली लगभग एक दर्जन से अधिक मंण्डलियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फाग भाईचारे और सदभाव का त्यौहार है। उसी परंपरा को जीवंत रखने के लिए उनके द्वारा फाग गायन का भी आयोजन होली मिलन के साथ किया गया है।पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष रामरूप परिहार, अनेक सिंह यादव, अतर सिंह यादव और कल्याण सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *