ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों एवं नेशनल गवर्निग कांउसिल के सदस्यों की जीवाजी क्लब में आयोजित हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तान से किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं किया जाएगा बैठक में पहलगाम हमले के मृतकों को 2 मिनिट का मौन रखा कर श्रद्धांजलि दी गई।
कश्मीर स्थित पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में 25-26 अप्रैल को कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया था कि पाकिस्तान से सभी प्रकार का व्यापार बंद कर दिया जाए। इस निर्णय को सभी व्यापारियों तक पहुंचाने और इस पर अमल करने के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि पाकिस्तान का पूर्णरूप से बॉयकॉट किया जाएगा। इसके साथ ही पाकिस्तान से व्यापार करने वाले व्यापारियों का डाटा एकत्रित कर उन सभी से आग्रह किया जाएगा कि वहां पाकिस्तान का पूर्ण रूप से बायकाट करें। बैठक के बाद सभी पदाधिकारी ने बॉयकॉट पाकिस्तान की तख्तियां हाथ में लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
बैठक में भूपेन जैन, अशोक गोयल, राजू कुकरेजा, श्रीमती रीना गांधी, ललित नागपाल, राजकुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, संजय निखरा, दीपक कुमार पमनानी, मुकेश कुमार जैन, नीरज चौरसिया, अंशुल गुप्ता, अज्ञात गुप्ता, एसबी शुक्ला, अजय चौपड़ा, दुर्गेश चौरसिया, भूपेन्द्र तायल, डॉ. सौरभ खंडेलवाल, भूपेंद्र अरोरा उपस्थित रहे।
पहलगांव आंतंकवादी हमले का कैट ने किया विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान से बंद हों व्यापार
