ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महिला विंग द्वारा दो दिवसीय स्वदेशी एग्जीवीशन 23 सितम्बर को प्रातः 12 बजे प्रारंभ होगी। शुभारंभ नगर निगम आयुक्त संधप्रिय करेंगे, शाम को स्टॉल एवं स्पॉन्सर के सम्मान समारोह में सम्मान भारत सिंह कुशवाह सांसद ग्वालियर लोक सभा क्षेत्र के कर कमलों से होगा। अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि बीआईएमआर के एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी गोविन्द देवडा होंगे। इस अवसर पर कैट के सम्भागीय अध्यक्ष दीपक पमनानी, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता भी उपस्थित रहेगे। कार्यक्रम संयोजक रीना गांधी, निरूपमा मालपानी, सीए निधि अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय स्वदेशी एग्जीवीशन में लोकल फार वोकल को प्रमोट करेंगे एवं अनेक स्टॉल धर ग्रहस्ती के सामान, लाइफ स्टाइल एवं डेकोरेट से संबंधित है। उन्हेांने सभी को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर एग्जीवीशन का लाभ उठाने का आग्रह किया हैं।
कैट महिला विंग की स्वदेशी एग्जीवीशन का 23 को होगा शुभारंभ
