एमपी: ग्वालियर में स्वच्छता की दिवाली 01 रूपए वाली,अभियान का शुभारंभ 13 अक्टूबर को

ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर घरों से निकलने वाले अनुपयोगी सामान के पुर्नउपयोग को लेकर 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान ‘‘स्वच्छता की दिवाली 01 रूपए वाली’’ चलाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 13 अक्टूबर को प्रातः 11ः30 बजे बाल भवन से किया जाएगा।
अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के अवसर पर शहर के प्रत्येक घर से अनुपयोगी सामग्री कचरे के रूप में बाहर निकाली जाती है, जिससे शहर की सड़कों पर काफी कचरा होता है। इसको लेकर नगर निगम ग्वालियर द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं को रीयूज के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विधानसभा वार एक विशेष वाहन चलाया जाएगा। जिसके माध्यम से अनुपयोगी सामान को एकत्रित किया जाएगा तथा 3आर सेंटर पर पुर्नउपयोग हेतु तैयार किया जाएगा। इसके उपरांत दीपावली पश्चात अभियान चलाकर शहर के जरूरतमंद लोगों को 01 रूपयेे में एक वस्तु के आधार पर एक व्यक्ति को अधिकतम पांच वस्तुऐं उपलब्ध कराई जाऐंगी। शहर के नागरिक इस पहल में सहभागी बनकर अपने घरों की अनुपयोगी ऐसी वस्तुएं जिन्हें रीयूज किया जा सके, जिसमें कपड़े, किताबें ,पेपर , प्लास्टिक, गद्दे, जूते एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि अपने घर पर निकाल कर तैयार रखें तथा नगर निगम के सामग्री संगहण वाहन को उपलब्ध करायें। जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति के घर की आवश्यकता पूर्ण हो सके। इसके साथ ही नागरिक गण अपने घर की सामग्री अपने नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय अथवा फूलबाग स्थित मछली घर पर जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *