ग्वालियर। सांसद भारत सिंह कुशवाहा शुक्रवार को ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में अतिवर्षा के कारण फसलों के नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के ग्राम रतवाई ,भेलाकला , ठकुरी का पूरा, भेला खुर्द, जखारा एवं अन्य ग्राम में पहुंचकर बे-मौसम अत्यसधिक वर्षा से किसानो की खराब हुई फसल का खेतो में जा कर जायजा लिया और किसान भाइयों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार संकट के इस घड़ी में आप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को स्वयं खेतो मे जा कर मुआयना करने के आदेश दिए । जिससे एक भी किसान छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि राजस्व अमला हर खेत पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन करे और एक भी पीड़ित किसान नहीं छूटे। इस अवसर पर ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत, कुंवर सिंह जाटव , मंडल अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राणा, देवेंद्र कौरव एवं तहसीलदार मुन्नालाल गौड़ ,राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिवर्षा के कारण कोई भी पीड़ित किसान सर्वे में छुटे नहीं: सांसद कुशवाह
