आगमी 4 दिनों तक गुलजार रहेगा एमपी,राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक आ रहे मध्यप्रदेश

ग्वालियर । मध्य प्रदेश में 23 फरवरी से वीवीआईपियों का जमावड़ा लगने वाला है। अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों में होने वाले खास आयोजनों में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज मध्य प्रदेश आ रहे हैं. गुरुवार रात ग्वालियर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने खजुराहो महोत्सव, दिल्ली में बनी सरकार और दो दिन बाद शुरू होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में चर्चा की.
गौरतलब है कि एक ओर मध्य प्रदेश में जहां खजुराहो महोत्सव का आगाज हुआ है, तो वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 23 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, जिसे लेकर प्रदेश सरकार के नेता मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव तक तैयारियों में जुटे हैं।
दो दिनों तक मध्यप्रदेश में रहेंगे प्रधानमंत्री
23-25 फरवरी तक राजधानी भोपाल में देश विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपति, निवेशकों के साथ ही नेता-मंत्रियों का जमावड़ा लगने वाला है क्योंकि 24 और 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा, ष् देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 23 फरवरी को भोपाल आने वाले हैं. वे दो दिनों तक भोपाल और मध्य प्रदेश में ही रहेंगे. 24 फरवरी के दिन देश-दुनिया के बड़े बड़े उद्योगपति आएंगे जिनकी मौजूदगी में मध्य प्रदेश का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ होगा।
25 को भोपाल पहुंचेंगे अमित शाह, महाशिवरात्रि पर द्रौपदी मुर्मू
सीएम मोहन यादव ने बताया कि 25 फरवरी के दिन देश के गृह मंत्री अमित शाह भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे और कार्यक्रम का समापन करेंगे. इसके अलावा 26 फरवरी को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भोपाल पधार रही हैं. वे बागेश्वरधाम के कार्यक्रम में शामिल होंगी. सीएम ने मोहन यादव ने कहा, यह मध्य प्रदेश के लिए बहुत गौरव की बात है कि लगातार चार दिनों तक देश की बड़ी हस्तियां यहां मौजूद रहने वाली हैं।
खजुराहो महोत्सव का आगाज
गुरुवार रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए खजुराहो महोत्सव के बारे में भी चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा, ष् खजुराहो महोत्सव एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का उत्सव है, जिसके लिए संस्कृति विभाग द्वारा काफी मेहनत की जाती है. इस कार्यक्रम में आज मध्य प्रदेश की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का काम किया गया है।
दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी पर बधाई
नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने और मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी डॉक्टर मोहन यादव ने अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा, ष् आज ही के दिन 27 सालों बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ली है. इस अवसर पर दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल और दिल्ली की मुख्यमंत्री को बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *