ग्वालियर। व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज में आज दिनांक 11 मार्च 2025 को होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में महाविद्यालय एवं हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व स्टॉफ ने मिलकर फूलों व गुलाल से होली खेली। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर एवं चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने सभी स्टॉफ को शुभकामनाएं देते हुए गुलाल लगाया। सभी सदस्यों ने होली के बॉलीबुड गानो पर नृत्य किया। इसके साथ समारोह में फैकल्टी व हॉस्पिटल स्टॉफ द्वारा काव्यपाठ, सोलो नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियां भी दी गई। डॉ. सुनील राठौर ने इस मौके पर उपस्थित स्टॉफ को बताया कि होली का त्योहार जीवन को विभिन्न रंगों से भर देता है और लोग एक दूसरे के साथ सारे गिले-शिकवे भुलाकर खुशियां मनाते है। होली सिर्फ उल्लास का एक दिन नहीं है बल्कि यह परंपराओं और अनुष्ठानों से भरा त्योहार है। तत्पश्चात् सभी सदस्यों ने स्ल्पाहार किया। समारोह में ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, हॉस्पिटल अधीक्षक, समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, हॉस्पिटल डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ मौजूद रहा।
व्हीआईएसएम कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह
