विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुँचे प्रभारी मंत्री सिलावट व मंत्री कुशवाह

ग्वालियर। हनुमान बांध को भरने के लिये पूर्व में बनाई गई भूमिगत चैनल व बांध क्षेत्र में स्थित बावड़ी एवं मेहराव साहब की तलैया सहित लश्कर क्षेत्र की पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का काम तेजी से कराएँ। इन संरचनाओं के कामों में आ रहीं बाधायें नगर निगमए जल संसाधन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर दूर करें। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कराए जा रहे ये सभी काम बरसात से पूर्व पूर्ण हो जाना चाहिए। इस आशय के निर्देश जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने लश्कर क्षेत्र के विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने उद्यानिकी एवं सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के साथ सोमवार को लश्कर क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जिनमें महाराज बाड़ा स्थित शासकीय मुद्रणालयए छत्री मंडी स्टेडियमए एलीवेटेड रोड के द्वितीय चरण के काम व जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हो रहे पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्य शामिल हैं।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि हनुमान बांध की बावड़ी के जीर्णोद्धार के लिये एक करोड़ 69 लाख रूपए का एस्टीमेट तैयार किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसकी टेंडर की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कर कार्य शुरू कराएं। श्री सिलावट ने हनुमान बांध की भूमिगत चैनल के कैचमेंट एरिया के आने वाले पानी को रोकने के लिये गिरवाई पुलिस चौकी के समीप स्टॉप डैम का काम भी जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री नगर निगम को दिए। उन्होंने कहा इस कार्य में देरी नहीं होना चाहिए। इसी तरह गोल पहाड़िया क्षेत्र में स्थित मेहराव साहब की तलैया की सफाई का काम भी शीघ्र पूर्ण करने के लिये कहा। इस अवसर पर निगम सभापति मनोज सिंह तोमरए नेता प्रतिपक्ष हरिपाल व भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरियाए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहानए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह व निगम आयुक्त संघ प्रिय समेतआशीष प्रताप सिंह राठौडए सतीश बोहरेए सुधीर गुप्ता व सुघर सिंह पवैया उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्री नारायण सिंह के साथ लश्कर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सबसे पहले महाराज बाड़े पर शासकीय मुद्रणालय के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय मुद्रणालय में इण्डस्ट्रीज म्यूजियम की स्थापना सहित शेष सभी काम हर हाल में 15 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इण्डस्ट्रीज म्यूजियम में ग्वालियर क्षेत्र के पारंपरिक औद्योगिक कौशलए कपड़ाए सीमेंट व कालीन उद्योग सहित अन्य गतिविधियों को पर्याप्त स्थान देने पर बल दिया। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने एलीवेटेड रोड के द्वितीय चरण के काम के निरीक्षण के दौरान सेतु निगम के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि एलीवेटेड रोड के द्वितीय चरण का काम निर्धारित समय.सीमा से पहले और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने छत्री मंडी स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम के मैदान को हरा.भरा करने पर विशेष बल दिया। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने लश्कर क्षेत्र में स्थित जनकगंज डिस्पेंसरी के निरीक्षण के दौरान यहां की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *