व्हीआईएसएम ग्रुप के चेयरमैन राठौर की माताजी को द्वितीय पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

ग्वालियर। व्हीआईएसएम ग्रुप आफ स्ट्डीज के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार सिंह राठौर की माताजी स्व. श्रीमती सुशीला देवी जी की द्वितीय पुण्यतिथि गुरूबख्श सिंह सभागार में मनाई गई। संस्थान की चेयरसर्पन श्रीमती सरोज राठौर ने उनके चित्र पर माल्यर्पण व पुष्प अर्पित कर श्रृद्धाजंलि देते हुए नमन किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि मां सिर्फ जन्म ही नहीं देती, वह संस्कारों की नीव भी रखती है। इसी से जीवन में सादगी, सेवा, सहानुभूति और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। वैसे ही हमारी माताजी ने घर के हर एक सदस्य को जोडकर रखा, आज यह उन्ही के संस्कारों की देन है जिसकी वजह से उनके पुत्र डॉ. सुनील राठौर व्हीआईएसएम ग्रुप के साथ शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहें है। उन्होंने यह भी बताया कि माता जी हमेशा ही दूसरों की मदद कि लियेे तत्पर रहती थीं। उन्होंने सदैव सत्य का रास्ता चुनने का सुझाव दिया। उनके सपनो को आज हम सब मिलकर निरन्तर आगे बढा रहें है और उनके पद चिन्हों पर चल रहें है। इस मौके पर संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. ए.के. गुप्ता सहित समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्राऐं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *