भोपाल। विंध्य, महाकौशल और निमाड़ क्षेत्र में रहने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे बोर्ड ने इस मार्ग पर त्योहारी सीजन को देखते हुए एक नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके अनुसार 27 सितंबर से 25 अक्टूबर 2025 तक रीवा-महू स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन एक महीने में दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे लगाएगी.
त्योहारों के सीजन में कन्फर्म टिकट
इसका टाइम टेबल रेलवे प्रशासन ने जारी कर दिया है. रीवा-महू स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को रात 10रू20 बजे रीवा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रविवार दोपहर 3रू05 बजे इंदौर के महू पहुंचेगी. वहीं महू से यह ट्रेन रविवार को रात 9रू20 बजे रवाना होगा और सोमवार दोपहर 1ः30 बजे रीवा पहुंचेगी. अगले महीने 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यात्री अब इस ट्रेन में रिजर्वेशन करा सकते हैं.
इस रूट से होगा परिचालन
रीवा-महू स्पेशल ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास स्टेशन पर रुकते हुए इंदौर रेलवे स्टेशनों पहुंचेगी. इसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनामी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी कोच उपलब्ध है. ट्रेन में टिकटों की बुकिंग 28 अगस्त से सभी यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो गई है।
सिंहस्थ से पहले श्रद्धालुओं को सौगात
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन रविवार (28 सितंबर) सुबह सीहोर 10ः05 बजे, शुजालपुर 11ः05 बजे, मक्सी 11ः50 बजे, देवास दोपहर 1ः21 बजे और इंदौर दोपहर 2ः15 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार यह स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक प्रति रविवार को चलेगी. ट्रेन महू से रविवार रात 9ः20 बजे चलेगी और सोमवार दोपहर 1.30 बजे रीवा पहुंचेगी. ट्रेन इंदौर रात 9ः45 बजे, देवास 10ः30 बजे, मक्सी 11ः30 बजे, शुजालपुर 12ः25 बजे व सीहोर 1ः12 बजे पहुंचेगी।
रेलवे ने रीवा से इंदौर के बीच दीपावली और छठ महापर्व 2025 पर स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान
