ग्वालियर। कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने वार्ड क्रमांक 22 के अंतर्गत आने वाले सिद्धेश्वर नगर गली नंबर 4 झूले वाले भदौरिया जी के मकान से गुर्जर मौहल्ला तक विभिन्न गलियों में करीब 16 लाख 50 हजार रूपये से सी.सी. सड़क निर्माण एवं वार्ड क्रमांक 28 में करीब 18 लाख रूपये की लागत से शीतला माता मंदिर का जीर्णोद्धार एवं नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि कांग्रेस की रीति-नीति ही जनता का विकास है। क्षेत्र के हर निवासी को सभी मूलभूत सुविधायें मिले यह हमारा लक्ष्य है और हम इस लक्ष्य में दिन प्रतिदिन सफल भी होते जा रहे है। आज मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिये कोई कसर नहीं छोडी जायेगी। विधायक डॉ. सिकरवार ने आमजनों से चर्चा करते हुये कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु हम निरंतर कार्यरत हैं, आप सभी का सहयोग ही हमारी प्रेरणा है। जन आकांक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास और प्रगति को गति दी जा रही है। इस अवसर पर एम.आई.सी मेम्बर एवं पार्षद श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया, पार्षद प्रमोद खरे, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, महादेव अपोरिया, श्रीमती वीणा भारद्वाज, आई.टी. सेल जिलाध्यक्ष आदित्य सेंगर, देवेन्द्र शर्मा, श्रीमती रेखा जाटव, श्रीमती गुड्डी परिहार, उपेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र दंडोतिया, राजेश तोमर, रामसिया शाक्य, नीरज त्रिवेदी, मनोज मेहरा, विकास चौधरी, राजेंद्र भदौरिया, जेलर साहब कुशवाह, रामवीर सिंह गुर्जर, नारायण सिंह भदौरिया, हेमसिंह शर्मा, नरेंद्र सिंह कुशवाह, उमा सिंह पाल, विक्रम भदौरिया, संतोष गुर्जर, मोनू गुर्जर, मेवाराम गुर्जर, नीरज गुर्जर, तेजसिंह राजावत, नीरज शर्मा, राजवीर सिंह सिसोदिया, कमलेश राजिया, रामनरेश शर्मा, राकेश परिहार, पप्पू पंडित, सियाराम पंडित, मूलचंद उपाध्याय, सिरोन सिंह कौरव, सुंदर अहिरवार, अनूप दुबे, मनोज दुबे आदि मौजूद थे।
क्षेत्र के समग्र विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी: विधायक डॉ सिकरवार
