ग्वालियर। जहरीली दवा से छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में राक्सी से महाराज बाड़ा तक गुरूवार सायं को निकाले गये कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुये। उन्होंने सरकार की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष श्री यादव का कहना है कि सरकार व स्वास्थ्य मंत्री की लापरवाही से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई है। नैतिकता के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिये। सरकार को चाहिये की वह दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, पिंकी पंडित, सीमा समाधिया, मीनू परिहार, वीर सिंह तोमर, अरविंद, शरद यादव, इब्राहिम पठान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुये।
छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
