ग्वालियर का विकास और जनसेवा ही हमारा संकल्प: ऊर्जा मंत्री तोमर

ग्वालियर । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को अपने ग्वालियर रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। इस अवसर पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए समस्याओं का निदान निर्धारित समय सीमा में करने की बात कही। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनसुनवाई में आईं जरुरतमंद महिलाओं को तत्काल राशन दिलाने के निर्देश के साथ ही वृद्धजनों की वृद्धावस्था पेंशन तथा मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने 157 लाभार्थियों को पेंशन प्रमाण पत्र, 291 महिलाओं को कामकाजी महिला कार्ड, 239 लाभार्थियों को राशन पात्रता पर्ची तथा 59 जरुरतमंदों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड सहित कुल 746 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए हर जिला, तहसील स्तर पर माकूल बंदोबस्त किए हैं। इस दिशा में सरकार सतत प्रयत्नशील है।उन्होंने कहा कि जन सेवा ही हमारा संकल्प है। हमारा उद्देश्य सिर्फ विकास के सपने दिखाना या सिर्फ बातें करना नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य करना है। उन्होंने दोहराया कि जनता की समस्याओं का समाधान ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विकास का यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। आने वाले समय में ग्वालियरवासियों को बडे मैट्रों शहरों की तरह सुविधायें मिलें इसके निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक नागरिक को अच्छी आवागमन सुविधा, विद्युत, शुद्ध पेयजल, सीवर, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था मुहैया कराना ही शासन की प्राथमिकता है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर की तस्वीर बदल रही है। सिविल अस्पताल हजीरा, बिरला नगर प्रसूति गृह, नवीन एयरपोर्ट, एलिवेटेड रोड, संदीपनी विद्यालय, ग्वालियर का विकसित होता रेल्वे स्टेशन, आईएसबीटी सहित अन्य विकास कार्य इसका प्रमाण हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि हमें विकास और विश्वास के नाम पर राजनीति करना नहीं आता। हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि जेसी मिल के श्रमिकों को उनका हक दिलाने के लिए प्रक्रिया अंतिम दौर में है। जल्दी ही उन्हें उनका हक मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *