प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान का चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव स्पंन्दन 14 अक्टूबर से शुरू

ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर का चार दिवसीय स्पंन्दन 2025 अब 14 से 17 अक्टूबर तक होगा। इस अवसर पर विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी। कार्यक्रम का समापन 17 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या के साथ होगा।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये निदेशक डा निर्मल्या बंद्योपाध्याय , विधि विभाग की प्राचार्य डा राखी सिंह चौहान समन्वयक राम पालीवाल ने बताया कि 14 अक्टूबर को न्यू कन्वेंशनल हाल में उदघाटन के साथ होगा। इसमें मुख्य अतिथि जीवाजी विवि के कुलगुरू प्रो राजकुमार आचार्य मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर पहले दिन कौन बनेगा बिजनेस टायकूनबिजनेस क्विज, हयूमन स्नेक्स ट्रेडर्स, डांस डांस फील द वीट तथा ला क्विज स्पर्धाएं होंगी। 15 अक्टूबर को छह इवेंट जिसमें वर्चुअल ट्रेडिंग , बेस्ट मैनेजर स्पर्धा, जायका फायरलैस कुकिंग स्पर्धा, स्वरांजलि,आईटी क्विज, तथा स्कैच विथ सॉल स्पर्धाएं होंगी।
तीसरे दिन 16 अक्टूबर को जस्ट ए मिनट, गेमिंग वॉरियर, अन्ताक्षरी ,अनकहे अल्फाज,तथा कैनवास फार जस्टिस स्पर्धा होगी। 17 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। स्पंन्दन के समन्वयक राम पालीवाल ने बताया कि इनक कार्यक्रम मंे ग्वालियर एवं बाहर के संस्थानों के विद्यार्थी भी भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि इसमें ग्वालियर के कालेज स्कूल तथा प्रेस्टीज के मिलाकर लगभग 4500 छात्र भाग लेंगे।इस कार्यक्रम में कुल चार लाख रूपये के पुरस्कार दिये जायेंगे। इसमें तीन हजार ग्वालियर शहर के प्रतिभागी होंगे। इस अवसर पर समन्वयिका सोनम कुशवाह, सह समन्वयक डा प्रतीक्षा सक्सैना, डा विनोद भटनागर , निश्चय उपमन्यु, पीआरओ जितेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *