नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनकी हालत ठीक है और शुक्रवार को उन्हें छुट्टी मिल सकती है
सोनिया गांधी दिसंबर 2024 में 78 साल की हो गई हैं. सूत्र ने बताया कि उन्हें गुरुवार सुबह भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया गांधी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. समीरन नंदी की देखरेख में हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सर गंगाराम अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि सोनिया गांधी को पेट से संबंधित समस्या के कारण गुरुवार को भर्ती कराया गया. डॉ. स्वरूप ने कहा कि हालांकि, कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है. पूरी संभावना है कि उन्हें शुक्रवार सुबह तक छुट्टी दे दी जाएगी.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले सप्ताह सार्वजनिक रूप से दिखाई दी थीं. उन्हें 13 फरवरी को संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में देखा गया था. 10 फरवरी को सोनिया गांधी ने सरकार से जल्द से जल्द जनगणना पूरी करने को कहा था. उन्होंने दावा किया था कि देश के करीब 14 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित हैं।
सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती,, डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी
