शिवराज मामा के बेटे की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम भजनलाल, वसुंधरा राजे, ज्योतिरादित्य समेत कई दिग्गज नेता

जोधपुर । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय के विवाह समारोह में भाग लेने के लिए की दिग्गज राजनेता जोधपुर के उमेद भवन पहुंचे और वर-वधु को आशीर्वाद दिया. विवाह समारोह की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को राज्यपाल हरिभाउ बागड़े, सीएम भजनलाल शर्मा, स्पीकर वासुदेव देवनानी, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज नेता जोधपुर पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया।

राज्यपाल हरिभाउ बागड़े के आगमन के बाद जोधपुर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर जोधपुर पहुंचे. इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग होने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लाभ मिलता है।
पुत्रवधू ने दी रामचरितमानस: इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बुधवार रात का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पुत्र कार्तिकेय और पुत्रवधू अमानत ने उन्हें उनके जन्मदिन पर श्री रामचरितमानस भेंट की. उन्होंने इसे अपने लिए अमूल्य उपहार बताते हुए कहा कि श्री रामचरितमानस हमारे देश की जीवनशैली और संस्कृति के अनुरूप है. उन्होंने लिखा, ष्परहित सरिस धर्म नहीं भाईष् के सिद्धांत को मैंने अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया है. जब कार्तिकेय और अमानत ने मुझे और मेरी धर्मपत्नी साधना को रामचरितमानस भेंट की, तो यह हमारे दिए गए संस्कारों की सफलता और सार्थकता का प्रतीक बन गया।
भजनलाल शर्मा पहुंचे उमेद भवन: शिवराज सिंह के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार शाम करीब 7रू30 बजे राजकीय विमान से जोधपुर पहुंचे. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी भी थे. एयरपोर्ट पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने भी सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और फिर उमेद भवन के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने कार्तिकेय और अमानत को आशीर्वाद दिया.
ज्योतिरादित्य दिल्ली रवाना हुए: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विवाह समारोह में शामिल होने के बाद गुरुवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर उन्होंने जोधपुर एयरपोर्ट के निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि पूर्व कार्यकाल में इसका निर्माण शुरू हुआ था और यह तेजी से चल रहा है. इसके जल्द तैयार होने पर जोधपुर देश ही नहीं, बल्कि विश्व पटल पर भी छाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *