जीवन को सार्थक बनाने के लिए सही जीवन शैली जरूरी: बीके प्रहलाद भाई

ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय से मोटिवेशनल स्पीकर और मेडिटेशन एक्सपर्ट बी.के. प्रहलाद द्वारा श्रीराम ग्रुप (श्रीराम स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज) में राजयोग ध्यान के द्वारा आंतरिक गुण, शक्ति और क्षमताओ का विकासष् विषय पर एक मोटिवेशनल सेशन का आयोजन हुआ जिसमें संस्थान के चेयरमेन जितेन्द्र शर्मा, डायरेक्टर जनरल डॉ. पी.एस. चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर ऋषभ सचदेवा ने अभिनन्दन के साथ आरम्भ किया।
ततपश्चात कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बी.के. प्रहलाद भाई ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि खुशी, आन्तरिक शांति और जीवन मूल्य छात्रों के जीवन शैली में किस प्रकार सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि सही जीवन शैली अपनाकर छात्र अपने जीवन मार्ग को सार्थक बना सकते हैं। क्रोध और मानसिक तनाव छात्रों के आत्मविश्वास तथा संकल्प शक्ति को हानि पहुँचाते हैं जबकि सकारात्मक सोच छात्रों के जीवन को सही दिशा प्रदान करती है। प्रहलाद जी ने कहा प्रत्येक छात्र अपने शारीरिक और मानसिक विकास को एक नई दिशा व स्थिरता दे सकता है। उन्होंने कहा कि हर आत्मा असीम शक्तियों और विशेषताओं का भंडार है, आवश्यकता केवल उन्हें पहचानकर जागृत करने की है।” उन्होंने बताया कि विद्यार्थी यदि सकारात्मक सोच अपनाएँ, आत्म-विश्वास रखें और राजयोग ध्यान का अभ्यास करें तो वे जीवन की हर चुनौती का समाधान सहज रूप से पा सकते हैं।
बीके प्रहलाद ने छात्रों को व्यावहारिक सुझाव देते हुए कहा, दिन की शुरुआत मौन और आत्म-चिंतन से करें। नकारात्मक विचारों को तुरंत बदलकर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएँ। बड़े लक्ष्यों को छोटे-छोटे कदमों में विभाजित कर निरंतर प्रयास करें। प्रेरणादायक संगति और अनुशासन से सफलता स्वतः मिलती है। सत्र के दौरान छात्रों को राजयोग ध्यान का अनुभव भी कराया गया, जिससे उन्हें आंतरिक शांति और आत्मबल की अनुभूति हुई। इस प्रकार उन्होंने छात्रों को आत्मिक ज्ञान और अनुभव से मार्गदर्शन किया। अन्त में छात्रों ने कुछ रोचक प्रश्न किये और बीके प्रहलाद भाई ने भी अपने उत्कृष्ट उत्तरों से छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के चेयरमेन जितेन्द्र शर्मा ने बीके प्रहलाद का अभिनन्दन करते हुए शुभकामनाएँ दी। प्रो. आरती शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *