भारत बनाम वेस्टइंडीज: पहले दिन का खेल खत्म, जायसवाल के शतक से भारत 300 के पार

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 2 विकेट पर 318 रन बना लिए हैं. जायसवाल 173 रन और कप्तान गिल 20 रन बनाकर नाबाद है।.
पहले दिन का खेल खत्म
पहले दिन का खेल पूरी तरह से भारत के नाम रहा।टॉस जीतने से लेकर दिन का खेल खत्म होने तक भारत हर सेशन मेहमान टीम पर हावी रहा और पूरे 90 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 318 रन बना लिया. जिसमें यशस्वी जायसवाल के नाबाद 173 रन और साई सुदर्शन के शानदार 87 रन सबसे अहम थे. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी भी हुई. भारत पहल विकेट 58 पर गिरा था, जबकि दूसरा विकेट 251 के स्कोर पर गिरा. वेस्टइंडीज की ओर से दोनों विकेट जोमेल वारिकन को मिले।
दूसरे सेशन का खेल खत्म
पहले दिन के दूसरे सेशन टी ब्रेक तक भारत ने 1 विकेट 220 रन बना लिए हैं. पहली विकेट 58 पर गिरने के बाद जायसवाल और सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए अब तक 162 रनो की साझेदारी कर चुके है. जायसवाल 111 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सुदर्शन 71 रन बना चुके है. ये जायसवाल के टेस्ट करियर के 7वां शतक है. इसके साथ जायसवाल 23 या उससे कम उम्र के सलामी बल्लेबाजो द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (7) लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ग्रेम स्मिथ की बराबरी कर ली है.
पहले सेशन का खेल खत्म
पहले सेशन में कुल 28 ओवर का खेल हुआ, जिसमें भारत ने केएल राहुल (38) के रूप में एक विकेट खोया. भारत का कुल स्कोर एक विकेट पर 94 रन है. जायसवाल 40 और सुदर्शन 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. वेस्टइंडीज को इस सेशन में एक मात्र विकेट जोमेल वारिक ने दिलाई, जिन्होंने एक बेहतरी स्पिन से केएल राहुल को विकेट के पीछे स्टंपिंग करा दिया. उस समय भारत का कुल स्कोर 58 रन था.
शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि रोस्टन चेस की वेस्टइंडीज टीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं. ब्रैंडन किंग और जोहान लेने की जगह टीम में एंडरसन फिलिप और टेविम इमलाच को मौका दिया गया है।

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाजे, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच (डब्ल्यू), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद कहा कि पहले दिन पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है. हम बस लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं. वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, पिच सूखी लग रही है, इसलिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है. एक बल्लेबाजी समूह के तौर पर हमने काफी चर्चा की है और पूरे दिन 90 ओवर बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे.
सीरीज में भारत 1-0 से आगे
दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारत ने मेहमान टीम को पारी और 140 रनों से करारी मात दी थी. जो भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी जीत है. वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर ही सिमट गई थी.जबकि मेजबान ने अपनी पहली पारी 448ध्5 रन पर घोषित कर दी. जिसकी वजह से उनको 286 रनों की बढ़त मिल गई और फिर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी दूसरी पारी 146 रनों पर ही सिमट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *