किसानों को राहत राशि तथा बीमा राशि दिलाने की मांग को लेकर सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र

भोपाल। खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा के अंर्तगत आने वाले किल्लौद/पुनासा तहसील के तकरीबन सभी किसानों की सोयाबीन की फसल में पीला मोजक और अतिवृष्टि के कारण बर्बाद हो जाने से वहां के किसानों के सामने आर्थिक संकट हो गया है। काफी समय बीत जाने के बाद भी प्रभावित किसानों को आज तक न तो सरकार की ओर से कोई राहत राशि मिली है और न ही बीमे की ही राशि मिल सकी है। पीडित किसानों में ज्यादातर छोटे तथा मध्यमवर्गीय किसान है। जो पूर्णतः खेती पर निर्भर है। आलम यह है कि दिन प्रतिदिन इन किसानों की हालत खराब होती जा रही है। उनमें मायूसी तथा घबराहट व्याप्त है। यहां के किसान आर्थिक स्थिति से तो जूझ ही रहे है साथ ही इन्हें नई फसल बोने की भी चिंता दिन रात सता रही है। ऐसे में पिछडा वर्ग पंचायत मध्यप्रदेश के प्रदेश उपााध्यक्ष तथा किसान व भाजपा नेता भीम सिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि पीडित सभी किसानों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मुहैया कराई जावे। ताकि संकट से जूझ रहे किसानों के जीवन में फिर से नई रोशनी आ सके। श्री गुर्जर ने पत्र में कहा कि भाजपा सरकार किसानों की सदैव हितैषी रही है। यही नहीं सीएम मोहन यादव स्वयं भी किसान परिवार से आते है इसलिए किसानों की पीडा को वह बेहतर ढंग से जानते है श्री गुर्जर ने कहा कि किल्लौद/पुनासा तहसील के किसानों पर आये संकट के समय दोनों हाथ खोलकर मदद करने की अत्यंत आवश्यकता है। कारण जब देश का अन्नदाता खुशहाल होगा तभी देश खुशहाल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *