ग्वालियर।। सेवा सप्ताह 2024 अनमोल खुशियां लायंस क्लब के द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान के तहत21 वरिष्ठ नागरिकों का लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हॉल में सम्मान किया गया। जिसमें जानकी की अध्यक्ष लायन संगीता शर्मा ने सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान किया साथ में मुख्य अतिथि के रूप में स्वेता महेश्वरी माहेश्वरी नर्सिंग डायरेक्टर , ला प्रमोद पहाड़िया सेवा सप्ताह के चेयरपर्सन ,प्रशांत जैन प्रांतीय एक्टिविटी चेयरपर्सन रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ ला मीनाक्षी गोयल जॉन चेयरपर्सन ला हेमलता दुबे असिस्टेंट गवर्नर लायन एस के जैन एम जे एफ ,आर सी लायन अनुपम तिवारी एम जे एफ कोऑर्डिनेटर ला छाया अग्रवाल, सचिव लायन डॉ हरिओम कुमार सिंघल, लायन प्रशांत जैन, लायन मधु खंडूजा, लायन स्वाति अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन ला विजय खंडेलवाल ला कमल बनवारी ,लायन कमल किशोर गुप्ता के साथ में रहकर क्लब के सभी सदस्यों ने सेवा भाव के कार्य को पूरी लगन और मेहनत के साथ किया । दीपेंद्र दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे । आभार रीजन सचिव लायन कमल अग्रवाल ने किया।
लायंस क्लब अनमोल खुशियां सेवा सप्ताह के तहत वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान
