ग्वालियर मेला व्यापारियों ने प्राधिकरण कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के बैनर तले आज सभी मेला व्यापारियों ने अपनी विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं अपेक्षाओं को लेकर ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के मुख्यालय के बाहर उग्र तेवरों के साथ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मेला प्राधिकरण की रीति नीति एवं मेला व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया संयोजक उमेश उप्पल, संयुक्त अध्यक्ष अनिल पुनियानी, सचिव महेश मुदगल, कार्य. अध्यक्ष अनुज थानसिंह गुर्जर, संयोजक पं. विजय कब्जू, सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय कल्ली पंडित महेंद्र सेंगर सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में धरना देकर एक सुर से मांग की गई कि ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर से वाहन खरीदने पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का गजट नोटिफिकेशन तत्काल जारी किया जाए। ग्वालियर मेला के विभिन्न सेक्टरों में बीच सड़क पर खड़े होकर सैलानियों की आवाजाही को अवरुद्ध करने वाले ठेले वालों को अनिवार्य रूप से हॉकर्स जोन में भेजा जाए, ताकि भीड़ की अनियमितता का लाभ उठाकर लूटपाट करने वाले तत्वों को रोका जा सके।
मेला व्यापारियों ने इस बात पर भी रोष जताया कि कभी गैस सिलेंडरों की जांच के नाम पर तो कभी खाद्य पदार्थों की जांच के नाम पर फूड डिपारटमेंट और अन्य जांच टीमों द्वारा व्यापारियों को रोजाना उत्पीड़ित न किया जाए। मेला प्राधिकरण के सचिव टी.आर. रावत ने आंदोलनकारी मेला व्यापारियों के बीच पहुंचकर ज्ञापन पत्र को लेकर मांगों का तत्काल उचित माध्यम से निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *