ग्वालियर । उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री आनंद पाठक ने कहा कि प्रश्न केवल वृक्षारोपण का न होकर विचार के अंकुरण का है। खुशी की बात है ग्वालियर में यह विचार अंकुरित हो चुका है। आशा है कि आने वाले समय में ग्वालियर के आसपास हम सब मजबूत ग्रीन ईको सिस्टम देखेंगे। न्यायाधिपति श्री पाठक गुरुवार की शाम उच्च न्यायालय खण्डपीठ के न्यायमूर्तिगणों के साथ “आनंद पर्वत” पर वृक्षारोपण करने पहुँचे थे। उन्होंने इस अवसर पर अपील की कि हम सब अपने मूल कर्तव्यों का निर्वहन कर केवल वृक्षारोपण तक सीमित न रहकर वृक्षापोषण भी करें। इस अवसर पर न्यायाधिपति श्री पाठक के नेतृत्व में फलदार व छायादार प्रजातियों के लगभग 600 पौधे रोपे गए।
अलापुर तिराहे के समीप “हरि पर्वत” के सामने स्थित “आनंद पर्वत” पर प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री पाठक ने आम का पौधा रोपकर इस पहाड़ी को हरीतिमा का आवरण पहनाने के लिये वृक्षारोपण की शुरूआत की। इस अवसर पर उच्च न्यायालय खण्डपीठ के न्यायमूर्ति श्री अनिल वर्मा, न्यायमूर्ति श्री मिलिंद रमेश फड़के, न्यायमूर्ति श्री आशीष श्रोती, न्यायमूर्ति श्री अमित सेठ, न्यायमूर्ति श्री पुष्पेन्द्र यादव, न्यायमूर्ति श्री आनंद सिंह बहरावत व न्यायमूर्ति श्री राजेश कुमार गुप्ता ने भी पौधे रोपे। साथ ही उच्च न्यायालय के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री राजीव के. पाल, रजिस्ट्रार श्री नवीन शर्मा, जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश श्री ऋतुराज चौहान, पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह व नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित अन्य अधिकारियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री पाठक ने कहा कि ग्वालियर जिला प्रशासन व नगर निगम ने पहाड़ियों को हरा-भरा करने के लिये अनूठा एवं अभिनंदनीय प्रयास किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि “हरि पर्वत” व “आनंद पर्वत” जैसे प्रकल्पों से ग्वालियर शहर की पहाड़ियां हिल स्टेशन का रूप लेंगीं। साथ ही कहा कि इस प्रकार के पुनीत प्रकल्पों से जिम्मेदार नागरिक, अधिकारी एवं समाजसेवी जुड़ें और वृक्षारोपण के साथ वृक्षापोषण भी करें। न्यायमूर्ति श्री पाठक ने हरि पर्वत एवं आनंद पर्वत विकसित करने में अहम योगदान देने के लिये राम आस्था मिशन की भी सराहना की। प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री पाठक की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा विकसित किए गए “हरि पर्वत” पर सफल वृक्षारोपण के बाद जिला प्रशासन ने अब “आनंद पर्वत” विकसित करने का निर्णय लिया है। हरि पर्वत पर रोपे गए लगभग 6 हजार पौधों ने पेड़ों का रूप ले लिया है। इसी तरह “आनंद पर्वत” पर गुरुवार को 600 पौधे रोप गए। जल्द ही 3 हजार और पौधे यहाँ पर रोपे जायेंगे।
आनंद पर्वत पर न्यायमूर्तिगणों ने लगभग 600 पौधों का किया रोपण
