व्हीआईएसएम कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर हुआ सेमिनार का आयोजन

ग्वालियर। अक्टूबर व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज में आज ग्वालियर पुलिस के सहयोग से एक विशेष साइबर सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत आयोजित किया गया था। सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड, और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। सेमिनार में नर्सिंग, पैरामेडीकल, फार्मेसी एवं लॉ पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ग्वालियर पुलिस से दिनेश कुमार गुप्ता, साइबर सेल इंस्पेक्टर उपस्थिति रहें। सेमिनार में विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया पर होने वाले साइबर क्राइम, ओटीपी फ्रॉड, डाटा प्राइवेसी, विडियो कॉल और ऑनलाइन ठगी के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि किस प्रकार आम नागरिक अपने मोबाइल, कंप्यूटर और सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। ग्वालियर पुलिस के साइबर सेल के अधिकारियों ने लाइव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से छात्रों को बताया कि वे किन सावधानियों को अपनाकर डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रह सकते हैं। साथ ही साइबर क्राइम से संबंधित मामलों में रिपोर्टिंग की प्रक्रिया एवं सायबर ठगी होने पर राष्ट्रीय सायबर हेलप लाईन नम्बर 1930 पर शिकायत की भी जानकारी दी गई। इसके उपरान्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने कहा कि आज का युग डिजिटल क्रांति का युग है। हमारे जीवन का हर क्षेत्र – शिक्षा, बैंकिंग, संचार, और यहां तक कि सामाजिक संबंध भी – इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ चुका है। जहां इस तकनीकी विकास ने हमें अनेक सुविधाएं दी हैं, वहीं इसके साथ साइबर अपराधों का खतरा भी तेजी से बढ़ा है। इस सेमिनार के माध्यम से हमने यह जानने का प्रयास किया है कि कैसे हम अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखें, ऑनलाइन फ्रॉड से बचें और एक जिम्मेदार डिजिटल नागरिक’’ बनें। यह सिर्फ एक तकनीकी विषय नहीं है, बल्कि आज की पीढ़ी के लिए यह ’’अनिवार्य जीवन कौशल बन चुका है। संस्थान का सदैव प्रयास रहा है कि हम न केवल अकादमिक उत्कृष्टता प्रदान करें, बल्कि अपने विद्यार्थियों को समय की चुनौतियों से लड़ने में सक्षम बनाएं। यह सेमिनार भी उसी दिशा में एक सशक्त कदम है। मैं आशा करता हूं कि आज यहां प्राप्त ज्ञान हमारे छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक बनाएगा और वे इस जानकारी को अपने मित्रों, परिवार और समाज के साथ साझा करेंगे। अंत में उन्होंने ग्वालियर पुलिस और इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, वक्ताओं, शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, समस्त माहविद्यालयों के प्राचार्यगण सहित समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्राऐं मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *