ग्वालियर। थोडे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर जिले के नये अध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया के के नाम का ऐलान कर दिया। इसके बाद सभी अटकलों को विराम लग गया। आज शहर भर में श्री राजौरिया के समर्थकों ने जगह जगह एकत्रित होकर लड्डुओं को बांटकर खुशियां मनाई। एक ओर जहां शहर में तमाम होर्डिग्स लग रहे थे वही नई कार्यकारिणी को लकर लेकर टीम राजौरिया को लेकर
चर्चायें शुरू हो गई है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि जयप्रकाश राजोरिया के जिला अध्यक्ष बनते ही वह अपनी टीम में पूर्ण रूप से समन्वय बिठाने का प्रयास करेंगे। इसी के चलते उनकी टीम में महामंत्रियों के रूप में रामेश्वर भदौरिया का नाम उभर कर सोने आने लगा है। वहीं वैश्य समाज से पारस जैन एवं अनुसूचित जाति समाज से सतीश शाक्यवार के नाम की भी चर्चायें चल पडी है वहीं यह भी जानकारी मिली है कि सतीश शाक्यवार जयप्रकाश राजोरिया के बहुत पुराने युवा मोर्चा के साथियों में से गिने जाते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा के नये ग्वालियर अध्यक्ष जय प्रकाश राजौरियर अपनी टीम का का ऐलान करने में कितना वक्त लेते है।
