ग्वालियर। गत लोकसभा चुनाव में ग्वालियर जिले में मतदान प्रतिशत में हुई रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी पर ग्वालियर जिले को सम्मान मिलने जा रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में 25 जनवरी को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश सुखवीर सिंह भी उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो गत लोकसभा चुनाव में ग्वालियर जिले का मतदान प्रतिशत 61.25 प्रतिशत रहा था, जो पिछले लोकसभा चुनाव से कहीं अधिक था। इस उपलब्धि पर ग्वालियर जिले को सम्मानित किया जा रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा मतदाताओं को वोटर कार्ड का वितरण भी किया जाएगा।राज्यपाल विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 और लोकसभा निर्वाचन-2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत भी करेंगे।
ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती चौहान को राज्यपाल करेंगे सम्मानित
