भारत के लिए खुशखबरी, डब्ल्यूटीसी ने आसान कर दी टीम इंडिया की राह, न्यूजीलैंड के 3 अंक कटे

दुबई। न्यूजीलैंड की विश्व टेस्ट चौंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में हुए मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के लिए कीवी टीम पर तीन अंक का जुर्माना लगाया गया, जिससे न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर खिसक गई। आईसीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। न्यूजीलैंड के अंक काटे जाना भारत के लिए अच्छी खबर है जो अभी 61.11 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है।

अब क्या है डब्ल्यूटीसी फाइनल के नए समीकरण
न्यूजीलैंड के अब 47.92 प्रतिशत अंक हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो मुकाबलों में जीत के बावजूद अपने अंकों को अधिकतम 55.36 प्रतिशत कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका (59.26 प्रतिशत अंक), ऑस्ट्रेलिया (57.26 प्रतिशत अंक) और श्रीलंका (50 प्रतिशत अंक) क्रमशरू दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
क्या अब भी फाइनल में पहुंच सकता है न्यूजीलैंड?
हेगले ओवल में आठ विकेट की जीत के बावजूद इंग्लैंड पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है। अंक गंवाना हालांकि न्यूजीलैंड के लिए झटका है जो चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया है। पहली विश्व टेस्ट चौंपियशिप के विजेता न्यूजीलैंड को अगर जून 2025 में होने वाले फाइनल में जगह बनानी है तो इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दोनों टेस्ट जीतने के अलावा कई अन्य नतीजों के भी अपने अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी।
आरोप पर सुनवाई की जरूरत ही नहीं पड़ी
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ने खराब हुए समय को ध्यान में रखने के बावजूद निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके थे और टीम पर प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए एक अंक का जुर्माना लगाया गया। दोनों कप्तानों- न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने अपराध और प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर अहसान रजा और रॉड टकर, तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और चौथे अंपायर किम कॉटन ने आरोप लगाए जबकि मैच रैफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के डेविड बून ने जुर्माना लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *