ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक श्री महाराजा अग्रसेन जी की 5179वीं जयंती पर समाज बन्धुओं को एकजुट करने के लिए शहर में जागृति अभियान चलाया जाएगा, इसके लिए सात सप्ताह तक प्रत्येक सप्ताह में एक दिन बच्चों को श्री महाराजा अग्रसेन जी के बारे में पूरी जानकारी मिल सकें उनके समाज सेवा के कार्यक्रमों को जान सकें ऐसा कार्यक्रम तैयार किया जायेगा।
सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने कहा कि इसी तरह महिलाएं भी अपने परिवार में वर्षों से चली आ रही हमारी सामाजिक संस्कृति एवं पूजा पद्धति को बनाये रखने और पुरानी पारिवारिक परम्परा को बढ़ावा दिया जाये ऐसे कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की जाने के लिए 21 सितंबर को सभी सदस्यों की बैठक सिटी प्लाजा पर बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि शासकीय सेवानिवृत्त अग्रबंधु सम्मान समारोह के लिए अभी तक 25 वरिष्ठ बन्धुओं के नाम सामने आये हैं। कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करने वालों में श्रीमती नीलम शाह, बबीता अग्रवाल, विनीता तायल, मिनाक्षी गोयल, पूनम अग्रवाल, साधना गोयल, कविता मंगल, पदमा अग्रवाल, ललिता बंसल, दीप्ति बंसल, रुचि अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, कामनी अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, नुपुर गोयल, लक्ष्मी अग्रवाल, ममता अग्रवाल, साधना अग्रवाल आदि शामिल हैं।
श्री महाराजा अग्रसेन जी की 5179वीं पर जयंती पर अग्र समाज जागृति अभियान चलायेगा
