विशाल शाही पालकी यात्रा होगी आकर्षण का केद्र
ग्वालियर। आगामी 29 अक्टूबर को खाटू श्यामजी का 55वां वार्षिक महोत्सव ग्वालियर शहर में आयेाजित किया जा रहा है। यह आयोजन श्रद्धेय भक्त शिरोमणि श्याम लीन श्री किशन बाबा जी के आशीर्वाद से मनाया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री श्याम मंडल श्याम हवेली(रजि.) के अध्यक्ष एमके अग्रवाल एवं सचिव राजकुमार सर्राफ ने बताया है कि आगामी 29 अक्टूबर को 55वां श्री श्याम वार्षिक महोत्सव पर विशाल शाही पालकी यात्रा का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया जाएगा है। विशाल शाही पालकी यात्रा जीवायएमसी क्लब अचलेश्वर मंदिर रोड़ से प्रारंभ होकर इन्द्रगंज से दाल बाजार, लोहिया बाजार, ऊंट पुल से दौलतगंज महाराज बाड़ा सराफा बाजार होते हुए डीडवाना ओली गस्त का ताजिया से राम मंदिर पर आकर समाप्त होगी। होने वाले इस आयोजन में संपूर्ण रोड़ पर श्री श्याम प्रभु के लिए बिल्कुल नया लाल कार्पेट बिछाया जायेगा जो इस आयोजन का विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। साथ ही दो हंस वाहिनी रहेगी,ऊंट रहेंगे,डबल डेकर साउंड गाड़ी, विशाल नंदी एवं उज्जैन के आधोरियो द्वारा तांडव नृत्य पूरे मार्ग में होगा। इसके अलावा जयपुर के 25 कलाकारों द्वारा कालबेलिया नृत्य का प्रदर्शन किया जायेगा। जिसके संयोजक प्रमोद कुमार टिबडेवाल फरीदाबाद रहेंगे। उक्त आयोजन में श्री श्याम प्रभु की निशान यात्रा भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। 30 अक्टूबर को शुक्रवार श्याम हवेली पर सुंदरकांड पाठ पंडित अंकित शर्मा द्वारा किया जाएगा। जिसे रात्रि 8 बजे से आयोजित किया जाएगा। 31 अक्टूबर शनिवार को श्याम हवेली पर भजनों का अखाड़ा श्री कुमार गौरव पारिख कोलकाता एवम् स्थानीय कलाकारों द्वारा रात्रि 7 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित होगा। 1 नवम्बर को श्याम हवेली से दोपहर 2 बजे से श्याम प्रभु की शोभा यात्रा श्री श्याम हवेली से हजीरा बिरला नगर होते हुए वापस श्री श्याम हवेली पर सम्पन्न होगी। 1 नवम्बर को विशाल जागरण होगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के आमंत्रित कलाकारों रोहित शर्मा , जिम्मी कोलकाता से, संजय खेमका दिल्ली से, विजय राजपूत दिल्ली से, श्रीमति राशी पाटनी फरीदाबाद से एवम् मनोज शर्मा ग्वालियर द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। इनके द्वारा विशाल जागरण में भजनों का सिलसिला भी जारी रहेगा। 2 नवम्बर को श्री श्याम हवेली पर हवन प्रातः 9 बजे एवम् प्रसादी एक बजे से वितरित की जायेगी। इस सम्पूर्ण आयोजन में पूरे मध्य प्रदेश के अलावा विभिन्न स्थानों से भी लोगों को आमंत्रित किया गया हैं। स आयोजनकर्ताओं ने सभी श्याम प्रेमियों से होने वाले आयोजन में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की है।
5 दिवसीय खाटू श्यामजी का वार्षिक महोत्सव 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक आयोजित होगा
